You are currently viewing नोट करेंः जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

नोट करेंः जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्लीः जून महीने के बैंक से जुड़ा कोई काम आपका प्रभावित न हो इसलिए हम आपके लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट लेकर आए है। आरबीआई ने आधिकारिक वेबसाइट पर ये लिस्ट जारी है। इस सूची के अनुसार जून महीने में 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इन 6 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। चलिए जानते हैं जून महीने में कितने दिन और कब बैंक बंद रहेंगे। RBI की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार…

Image result for bank closed in india

* 5 जून- ईद-उल-फितर. इस दिन सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
* 6 जून- महाराणा प्रताप जयंती. इस दिन हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
* 8 जून- दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
* 15 जून- राजा संक्रांति. इस दिन ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
* 15 जून- वाईएमए डे. इस दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
* 17 जून- सागा दावा. इस दिन सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
* 22 जून- चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।