You are currently viewing इंतजार खत्मः 4 कैमरे वाला Redmi Note 8 Pro लॉन्च, शुरुआती कीमत 15 हजार से भी कम

इंतजार खत्मः 4 कैमरे वाला Redmi Note 8 Pro लॉन्च, शुरुआती कीमत 15 हजार से भी कम

नई दिल्लीः शाओमी यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खबर है। जो यूजर्स बेसब्री से रेडमी नोट 8 प्रो का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह भारत में लॉन्च हो गया है। यहीं नहीं कंपनी ने इसी के साथ रेडमी नोट 8 को भी लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में आयोजित इस इवेंट में इन दो स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने मी एयर प्यूरिफायर 2सी और मीयूआई 11 (MIUI 11) को भी लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन भारत में 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होंगे, जिन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India से खरीद सकते हैं।

प्राइस की बात करें तो Redmi Note 8 की कंपनी ने 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है। वहीं इसके 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। दूसरी तरफ Redmi Note 8 Pro की बात करें तो कंपनी ने इसके 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए रखी है। वहीं इसके 6GB/128GB और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये रखी गई है।

Image result for Redmi Note 8

Redmi Note 8 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 फीसदी है। फोन के बैक और फ्रंट साइड को गोरिल्ला ग्लास 5 से कवर किया गया है। सेल्फी कैमरा के लिए स्क्रीन में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ में एड्रिनो 610 GPU भी लगा हुआ है।

कैमरे की बात करें तो Redmi Note 8 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है। इसके अलावा 8MP+2MP+2MP के तीन कैमरे लगे हैं। सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में 4000 mAh की पावरफुल बैटरी लगी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।

Image result for Redmi Note 8 Pro

Redmi Note 8 Pro के फीचर्स

Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है और इसमें 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस दिया गया है। जबकि AI beauty सपोर्ट के साथ सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

फोन को MediaTek Helio G90T चिपसेट पर पेश किया गया है और liquid cooling सपोर्ट मौजूद है जो कि गेमिंग के दौरान स्मार्टफोन के अनुभव को बेहतर बनाता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन IP52 सर्टिफाइड है और फोन को पानी व डस्ट अवरोधक बनाता है।