You are currently viewing  घर सील करने पहुंची पुलिस अंदर का नजारा देख रह गई हैरान, बेड़ियों से जकड़ा मिला बुजुर्ग

 घर सील करने पहुंची पुलिस अंदर का नजारा देख रह गई हैरान, बेड़ियों से जकड़ा मिला बुजुर्ग

रोपड़: रोपड़ में बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण एक घर को सील करने पहुंची प्रशासन की टीम उस समय दंग रह गई जब उन्होंने देखा कि अंदर एक बुजुर्ग को बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है। बुजुर्ग के दोनों पैरों में बेड़ियां पड़ी थी। उसे आजाद कराने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं घर पर नोटिस चस्पा करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामला शहर के वार्ड-1 का है।

मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले मनिंदर सिंह और उसकी पत्नी विपनदीप कौर ने 2016 में एयू स्माल फाइनांस बैंक से आठ लाख रुपए का कर्ज लिया था, जो एक भी किश्त नहीं भरे जाने की वजह से बढ़कर करीब 10 लाख हो गया है। प्रशासन के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग के अलावा घर में कोई और सदस्य नहीं मिला, जिसके चलते एयू स्माल फाइनांस बैंक ने 30 जनवरी 2020 को मनिंदर सिंह के मकान को सील करते हुए बाहर 60 दिन का नोटिस चस्पा कर दिया। इसमें लिखा है कि एक जून 2018 को मनिंदर सिंह को डिमांड नोटिस जारी किया गया था। इसमें स्पष्ट लिखा था कि मनिंदर सिंह और उसकी पत्नी विपनदीप कौर बैंक से लिए गए कर्ज की बकाया 8 लाख 4654 रुपए की अदायगी 60 दिन के भीतर करें।