You are currently viewing Video: चमकी बुखार के कारण बच्चों की मौतों पर चल रही थी मीटिंग, स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा- कितना विकेट हुआ ?

Video: चमकी बुखार के कारण बच्चों की मौतों पर चल रही थी मीटिंग, स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा- कितना विकेट हुआ ?

मुजफ्फरपुरः बिहार में चमकी बुखार बच्चों पर कहर बनकर टूट रहा है। इस बीमारी में मरने वाले बच्चों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है। सोमवार तक इस बीमारी के चलते 133 बच्चों की मौत हो गई है। इस बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि बच्चों से ज्यादा उन्हें भारत-पाकिस्तान मैच की चिंता है। इस वीडियो में वह स्कोर पूछते हुए नजर आ रहे है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मंत्री की ऐसी संवेदनहीनता को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है।

बता दें कि 17 मई को को मंगल पांडेय गया में लू के शिकार मरीजों से मिलने जा रहे थे। लेकिन इस बीच औरंगाबाद में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और जन अधिकारी पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को घेर लिया और नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई। बता दें कि बिहार में अब तक गर्मी से 78 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं।