You are currently viewing सिर में 6 टांके लगने के बाद भी चुनाव प्रचार में डटे रहे ये नेता, राहुल ने की तारीफ
The leader, who has been holding the campaign for six consecutive stitches, praised Rahul

सिर में 6 टांके लगने के बाद भी चुनाव प्रचार में डटे रहे ये नेता, राहुल ने की तारीफ

नई दिल्ली: कांग्रेसी सांसद शशि थरूर सोमवार को मंदिर में पूजा करने के दौरान घायल हो गए थे और उनके सिर पर 6 टांके लगे, इसके बावजूद सिर पर पट्टी बांध वह चुनाव प्रचार में डट रहे।
इस मौके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शशि थरूर के ‘साहस’ की प्रशंसा की । एक दिन पहले मंदिर में जख्मी होने हो गए थे।
राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि थरूर के जख्म के बारे में जानकर उन्हें चिंता हुई। शशि थरूर के सिर में सोमवार को चोट लगने के कारण छह टांके लगाए गए लेकिन उन्होंने सिर पर पट्टी बांधकर चुनाव प्रचार किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘थरूर जब घायल हुए तो मैं काफी चिंतित हुआ. लेकिन यह देखकर खुश हूं कि वह फिर से प्रचार करने आ गए. यह उनके साहस को दिखाता है. कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मैं आपसे कहता हूं कि संसद में उन्होंने आपका बढ़िया प्रतिनिधित्व किया… संसद में वह आपके लिए बोलते हैं. वह केरल की धरोहर हैं.’

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर को सिर में उस समय चोट लग गई जब यहां एक मंदिर में ‘तुलाभरम’ रस्म निभाते समय तराजू का लोहे का हुक गिर गया और उनके सिर पर जा लगा. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें करीब 6 टांके लगे.