You are currently viewing लॉकडाउन का चौथा फेज रहा सब से ज्यादा खतरनाक: लास्ट 14 दिन में 73000 और आखिरी 5 दिन में 33000 नए केस

लॉकडाउन का चौथा फेज रहा सब से ज्यादा खतरनाक: लास्ट 14 दिन में 73000 और आखिरी 5 दिन में 33000 नए केस

 


नई दिल्लीः लॉकडाउन का चौथा फेज कल यानी 31 मई को समाप्त हो रहा है। संकेत मिल चुके है कि इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

 


लेकिन बता दें, लॉकडाउन के चौथे फेज में कोरोना वायरस बेहद खतरनाक साबित हुआ है। आखिरी के 14 दिनों में 73000 नए मामले सामने आए है जबकि लास्ट पांच दिनों की बात करें तो 33000 नए मामले पाए गए है।

 


आज दोपहर तक यह आंकड़ा 73,694 तक पहुंच चुका है। यदि पहले तीन फेजिज की बात करें तो चौथा फेज सबसे ज्यादा खतरनाक रहा है।

 

 

 

नीचे पढ़ें पूरी Detail

 

 

 

लॉकडाउन कब से कब तक दिन कोरोना के मामले कितने बढ़े
पहला 25 मार्च से 14 अप्रैल 21 10,828
दूसरा 15 अप्रैल से 3 मई 19 30,407
तीसरा 4 मई से 17 मई 14 49,264
चौथा 18 मई से 31 मई 14 73,694 (30 मई दोपहर डेढ़ बजे तक)

 

 

पिछले 5 दिनों में 3 बार कोरोना के नए मामले 7 हजार से ज्यादा रहे

तारीख  नए मामले तारीख नए मामले
19 मई 6154 24 मई 7113
20 मई 5720 25 मई 6414
21 मई 6023 26 मई 5907
22 मई 6536 27 मई 7246
23 मई 6663 28 मई 7254