You are currently viewing ग्राहक ने मांगी थी 20 हजार रुपए वाली शराब, वेटर ने पिलाई साढ़े 3 लाख वाली शराब तो रेस्टोरेंट मालिक ने वेटर से कहा…
The customer had asked for 20 thousand rupees liquor, the waiter got three and a half gallons of liquor and the restaurant owner told the waiter ...

ग्राहक ने मांगी थी 20 हजार रुपए वाली शराब, वेटर ने पिलाई साढ़े 3 लाख वाली शराब तो रेस्टोरेंट मालिक ने वेटर से कहा…

मैनचेस्टरः इंग्लैंड के मैनचेस्टर में एक रैस्टोरेंट में जब ग्राहक ने 20 हजार रुपए वाली शराब की डिमांड की तो वेटर ने ग्राहक को 3.5 लाख वाली बोतल लाकर दे दी। जिसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने वेटर के लिए कुछ ऐसा कहा कि हर जगह पर इसकी काफी तारीफ हो रही है। मैनेचेस्टर के एक बार में ग्राहक ने 290 डॉलर (20 हजार रुपए) की वाइन की बोतल ऑर्डर की थी। लेकिन महिला वेटर ने 5,000 डॉलर (3.5 लाख रुपए) वाली बोतल सर्व कर दी। दोनों बोतलें देखने में एक जैसी थीं इसलिए वेटर से गलती हो गई।

खास बात ये रही कि इतनी महंगी गलती करने वाली कर्मचारी पर मालिक नाराज नहीं हुआ। उसने ट्वीट में घटना का जिक्र करते हुए ग्राहक के लिए कहा कि उम्मीद है आपने शाम एंजॉय की होगी। स्टाफ मेंबर के लिए मालिक ने लिखा- इस गलती के बावजूद हम आपको प्यार करते हैं लेकिन दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए। बार मालिक के ट्वीट को 25,000 से ज्यादा लाइक मिले। कुछ लोगों ने कर्मचारी से सख्ती बरतने की बात भी कही लेकिन रेस्टोरेंट ने उन्हें जवाब देते हुए बड़े अक्षरों में लिखा कि दोनों बोतलें देखने में एक जैसी थीं।