You are currently viewing HP आर्थोकेयर हॉस्पिटल बना शहर का पहला Gen X 3D टेक्नोलॉजी वाला अस्पताल, मरीजों को फायदा ही फायदा

HP आर्थोकेयर हॉस्पिटल बना शहर का पहला Gen X 3D टेक्नोलॉजी वाला अस्पताल, मरीजों को फायदा ही फायदा

जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर में पठानकोट रोड स्थित एचपी आर्थोकेयर अस्पताल शहर का ऐसा पहला अस्पताल बन गया है जहां Gen X 3D टेक्नोलॉजी की मदद से घुटने प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस बात की जानकारी डा. सोनित अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि अब इस हाईटेक तकनीक से इलाज के बाद घुटने के गठिए से पीड़ित मरीज सामान्य जीवन जी सकता है। डॉ सोनित ने बताया, कंप्यूटराइज्ड असिस्टेड नेविगेशन तकनीक से ज्यादा बेहतर ये टेक्नोलॉजी काम करती है।

उन्होंने आगे बताया कि तकनीकें न सिर्फ डॉक्टरों का काम आसान करती हैं बल्कि इलाज को और भी अधिक सटीक बनाती हैं, जिसका फायदा मरीज को होताा है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक घुटना प्रत्यारोपण को लेकर लोगों में भ्रांतियां थीं लेकिन, अब इस ओर उनका ध्यान तेजी से बढ़ा है। घुटना प्रत्यारोपण से न सिर्फ मरीज को दर्द से छुटकारा मिलता है बल्कि जीवन की गुणवत्ता भी सुधर जाती है।