You are currently viewing LOCKDOWN के बाद होगी 10वीं की परीक्षा, CBSE ने ट्वीट कर दी जानकारी

LOCKDOWN के बाद होगी 10वीं की परीक्षा, CBSE ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: पूरा भारत इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस संकट की घड़ी में सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कई पेपर छात्र नहीं दे पाए थे। ऐसे में छात्र और उनके परिजनों के मन में कई सवाल उठ रहे थे। कई लोग पूछ रहे थे कि आखिर बचे हुए पेपर्स की परीक्षा कब ली जाएगी। सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बुधवार को बड़ा अपडेट किया है। बचे हुए 10वीं और 12वीं के 29 पेपर्स की परीक्षा अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद ली जाएगी। सीबीएसई ने ट्टवीट के जरिए ये जानकारी दी है। इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी जानकारी दे चुके है कि लॉकडाउन के बाद सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं होगी।