You are currently viewing HMV की छात्राओं ने पास की सेक्टर स्किल परीक्षा

HMV की छात्राओं ने पास की सेक्टर स्किल परीक्षा

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसिस) की छात्राओं ने नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कारपोरेशन द्वारा ली गई सेक्टर स्किल परीक्षा पास कर ली है। इसका मुख्य उद्देश्य इंडस्ट्री-अकादमिक गैप को दूर करना है ताकि छात्राओं को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान कर बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सेक्टर के लिए तैयार किया जा सके। एचएमवी में चल रहे इस बी.वॉक कार्यक्रम की योग्यता +2 है और +2 पास कोई भी छात्रा इस कोर्स में दाखिला ले सकती है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल भी उपस्थित थी।