You are currently viewing सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज को मिला बेस्ट लॉ कॉलेज के लिए स्टूडेंट्स चॉइस अवार्ड

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज को मिला बेस्ट लॉ कॉलेज के लिए स्टूडेंट्स चॉइस अवार्ड

जालंधर (अमन बग्गा): अपनी बेहतरीन अकादमिक परिणामों, प्लेसमेंट, अन्य गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज को बेस्ट लॉ कॉलेज के लिए स्टूडेंट्स चॉइस अवार्ड दिया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने गर्व के साथ बताया कि यह अवार्ड “कॉलेज सर्च वेबसीट” द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने हज़ारों छात्रों की कॉलेज को पहल को देखते हुए 6 माह के सर्वेक्षण के बाद चुना है।

कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा ने बताया कि “कॉलेज सर्च” का यह तीसरा एडिशन है जिसमें सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज का नाम दर्ज हुआ है। श्री चोपड़ा ने कॉलेज डायरेक्टर, प्रिंसिपल और सभी स्टाफ मेंबर्स को बधाई देते हुए इसे सभी की मेहनत का परिणाम बताया। उल्लेखनीय है सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्र पिछले कई वर्षों से यूनिवर्सिटी की टॉप 3 पोज़ीशनों पर अपना कब्ज़ा जमते आ रहे हैं और एलएलबी, बी.ऐ एलएलबी, बी.कॉम एलएलबी, बी.बी.ऐ एलएलबी के साथ साथ छात्रों को जुडिशरी सर्विस एग्जामिनेशन और अन्य सिविल सर्विस एग्जामिनेशन की कोचिंग भी फ्री दी जाती है और नैशनल लेवल के लॉ प्रतियोगिताऐं जैसे मूट कोर्ट प्रतियोगिता आदि को अवार्ड के लिए ध्यान में रखा गया।