You are currently viewing इनोसैंट हार्ट्स के चारों स्कूलों में स्टूडैंट कौंसिल का चुनाव, बच्चों ने ड्यूटी को निभाने की ली शपथ

इनोसैंट हार्ट्स के चारों स्कूलों में स्टूडैंट कौंसिल का चुनाव, बच्चों ने ड्यूटी को निभाने की ली शपथ

जालन्धर (अमन बग्गा): सत्र 2019-20 के लिए इनोसैंट हार्ट्स के चारों स्कूलों में चयनित स्टूडैंट कौंसिल के विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य निभाएंगे। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों के नाम ग्रीन माडल टाऊन ब्रांच में प्रोफैसर जसवंत शर्मा, लोहारां में शालू सहगल, सी.जे.आर. में सोनाली मनोचा, रायल वल्र्ड स्कूल में मीनाक्षी शर्मा ने घोषित किए।

तत्पश्चात उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे पूरी लगन व निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। ग्रीन माडल टाऊन में हैड ब्वाय व्योम गोयल, हैड गर्ल हरलीन कौर बनी, जबकि वाइस हैड ब्वाय ज्येष महाजन तथा खुशी जैन को वाइस हैड गर्ल चुना गया। इसके अतिरिक्त सचिव, कंट्रोलर इन चीफ, लिटरेरी कैप्टन, स्पोट्र्स कैप्टन भी चुने गए। चारों सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन तथा प्रीफैक्टस भी चयनित हुए। लोहारां ब्रांच में हैड ब्वाय तनिष्क शर्मा तथा हैड गर्ल हरमनदीप कौर को बनाया गया।

वाइस हैड ब्वाय जोतरूप, वाइस हैड गर्ल मनरूप कौर को बनाया गया। रायल वल्र्ड स्कूल में हैड ब्वाय करकमलजोत सिंह तथा हैड गर्ल जसनीत बनी जबकि वाइस हैड ब्वाय रिजुल शर्मा तथा वाइस हैड गर्ल साक्षी बनी। इस प्रकार सी.जे.आर. ब्रांच में हैड ब्वाय शिवांश शर्मा, हैड गर्ल सिया एरी बनी। वाइस हैड ब्वाय कुनाल शर्मा एवं वाइस हैड गर्ल दमनप्रीत को बनाया गया।

चयनित विद्यार्थियों को इनोसैंट हार्ट्स के सचिव डा. अनूप बौरी ने बधाई दी। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने चयनित विद्यार्थियों को कत्र्तव्य का पालन पूरी निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, परीक्षा हैड गुरविन्द्र कौर तथा प्राइमरी विंग इंचार्ज हरलीन गुलरिया भी उपस्थित थे।