You are currently viewing सेंट सोल्जर के छात्रों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सेंट सोल्जर के छात्रों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जालंधरः देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव का शहीदी दिवस उनको श्रद्धांजलि देकर मनाया गया। कपूरथला रोड स्थित सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट में प्रिंसिपल डॉक्टर आर के पुष्करणा के दिशा निर्देशों पर छात्र केसरी रंग की पगड़ियां पहन कर पहुंचे। उन्होंने अमर शहीदों की तस्वीरों के आगे मोमबत्तियां जला कर और फूल चढ़ा कर उनकी कुर्बानी को नाम आँखों से याद किया।

छात्रों द्वारा ‘मेरा रंग दे बसंती चोला, सरफ़रोशी की तमना ‘देश भगति के गीत गाकर सुनाए गए। तिरंगे के रंग की चुनरियाँ पहन कर छात्राओं ने भी देश भगति का जज़्बा जाहिर किया और “साडा वीर भगत सिंह” गीत पेश किया। डॉक्टर पुष्करणा ने युवाओं को देश का सन्मान करने ,शहीदों के बलिदान को याद रखने और युवा शक्ति को सही दिशा देने को कहा।