You are currently viewing श्रीलंका में फिर फिदायीन हमला, 6 बच्चों सहित 15 मरे, आर्मी कर रही है आतंकियों की तलाश में छापामारी
Sri Lanka fidayeen attack, 15 killed, including 6 children, Army is raiding in search of terrorists

श्रीलंका में फिर फिदायीन हमला, 6 बच्चों सहित 15 मरे, आर्मी कर रही है आतंकियों की तलाश में छापामारी

कोलंबोः श्रीलंका में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 6 बच्चे व 3 महिलाएं शामिल हैं। 21 अप्रैल को श्रीलंका में हुए 8 धमाकों में 253 लोग मारे गए थे। उनमें 10 भारतीयों समेत 39 विदेशी नागरिक भी शामिल थे।
पुलिस ने सीरियल ब्लास्ट से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने बट्टीकलोआ में सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन आईएस और नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की।

श्रीलंका पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल से 15 शव मिले हैं। इनमें चार संदिग्ध आत्मघाती हमलावर भी मारे गए हैं। इसके अलावा तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा श्रीलंका के सम्मनथुराई शहर में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ हुई। इसमें दो आतंकी मारे गए। एक आम नागरिक की भी मौत हुई। 20 और लोगों को हिरासत में लिया गया है।