You are currently viewing बोले- कैप्टन अमरिंदर सिंह- जब मैं सेना में था तो 100 से ज्यादा सर्जिकल स्ट्राइक हुई थीं, पर…
Speaking - Capt Amarinder Singh - When I was in the army, there were more than 100 surgical strikes, but .

बोले- कैप्टन अमरिंदर सिंह- जब मैं सेना में था तो 100 से ज्यादा सर्जिकल स्ट्राइक हुई थीं, पर…

पटियाला: सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा के उस दावे पर निशाना साधा है, जिसमें कहा जाता है कि सीमा पार जाकर मोदी सरकार ने पाकिस्तान में पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक की है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को ‘इतिहास की जानकारी’ हासिल करने की जरूरत है। एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सिंह ने कहा, ‘भाजपा को इतिहास की जानकारी नहीं है। जो भी सेना के इतिहास के बारे में जानता होगा, उसे पता होगा कि पहले भी काफी बार स्ट्राइक (Surgical Strike) हो चुकी हैं. जब 1960 के दशक में मैं सेना में था तो 100 स्ट्राइक हुई थीं. उन्होंने केवल नया नाम ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ दिया है। हम लोग इसे क्रॉस बोर्डर रेड कहा करते थे.’ बता दें, अमरिंदर सिंह ने साल 1963 से 1966 के बीच भारतीय सेना की सिख रेजीमेंट में सेवाएं दी थीं।
अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘साल 1947 में कौन प्रधानमंत्री था? 1962 में कौन प्रधानमंत्री था? इस तरह 1965 और 1972 में कौन प्रधानमंत्री था? हमने पाकिस्तान के टुकड़े किए थे। इंदिरा गांधी ने इसे किया लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि मैंने किया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह भारतीय सेना और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बहुत आभारी हैं. उन्होंने दूसरों को श्रेय दिया है लेकिन यह व्यक्ति कहता है ‘मैंने यह किया है’। आप कौन हैं भाई? यह आपकी सेना नहीं है, यह भारत की सेना है।’

सिंह ने साथ ही पीएम मोदी सरकार और उनकी मंत्रियों को राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों को कम जानकारी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘या तो उनके पास ज्ञान की कमी है या फिर वे जानबूझकर भोले बन रहे हैं। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है. जबकि उनके पास पूरी जानकारी देने के लिए सरकार है। यदि वे मुझे बताने की कोशिश करते हैं या मोदी जी मुझे बताते हैं कि बालाकोट उनकी महान प्रतिभा है, तो मुझे कहना होगा कि वह झूठे हैं।’