You are currently viewing सपा सांसद ने वंदे मातरम को बताया इस्लाम के खिलाफ, सदन में जमकर हुई नारेबाजी, देखें Video

सपा सांसद ने वंदे मातरम को बताया इस्लाम के खिलाफ, सदन में जमकर हुई नारेबाजी, देखें Video

नई दिल्लीः 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन उस समय हंगामा हो गया जब सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने शपथ लेने के बाद वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए ऐसे नारे न लगाने की बात कही।

दरअसल, सपा के सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने शपथ लेने के बाद कहा, ‘जहां तक वंदे मातरम का ताल्लुक है, यह इस्लाम के खिलाफ है इसलिए हम इसका अनुसरण नहीं कर सकते।’ इसके बाद लोकसभा में मौजूद भाजपा सांसदों ने वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए।

इसके बाद चेयर पर आसीन डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सिर्फ शपथ ही रिकॉर्ड में जाएगी, बाकी कुछ भी दर्ज नहीं किया जाएगा। इसके बाद चेयर से सभी सांसदों ने अपनी करते हुए कहा कि किसी भी तरह की नारेबाजी न करें सिर्फ शपथ को ही सदन के भीतर पढ़ा जाए।

इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी जब शपथ लेने के लिए आगे बढ़े थे तो कई सांसदों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए थे। हालांकि, ओवैसी न उनसे और नारे लगाने को कहा। शपथ लेने के बाद खुद ओवैसी ने ‘जय भीम-जय मीम, अल्लाह-हू-अकबर और जय हिंद’ का नारा लगाया।