You are currently viewing World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 228 रनों का लक्ष्य, चहल ने झटके चार विकेट

World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 228 रनों का लक्ष्य, चहल ने झटके चार विकेट

साउथैम्पटनः दक्षिण अफ्रीका ने रोज बाउल स्टेडियम में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में भारत के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भारत के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के कारण संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अंत में क्रिस मौरिस की 42 रनों की पारी के दम पर वह किसी तरह 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 227 रन बनाने में सफल रही।
ICC WORLD CUP 2019: India vs South africa, yuzvendra chahal shines, South africa sets target of 228 runs

दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में पांच विकेट 89 रन पर गंवाने के बाद शानदार वापसी की और निचले मध्यक्रम के शानदार योगदान की बदौलत लड़ने लायक स्कोर बना लिया। टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी कर रहे दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत की और 23 ओवर तक उसके पांच विकेट 89 रन पर गिर चुके थे लेकिन डेविड मिलर ने 31, आंदिले फेहलुकवायो ने 34, क्रिस मौरिस ने 42 और कैगिसो रबादा ने नाबाद 31 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 227 तक पहुंचाया।

Image result for दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 228 रनों का लक्ष्य, चहल ने झटके चार विकेट

लेग स्पिनर चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर चार विकेट हासिल किए और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना 50वां वनडे खेलते हुए 10 ओवर में 35 रन पर दो विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार ने अपने दो विकेट पारी के अंतिम ओवर में लिए। भुवनेश्वर ने 10 ओवर में 44 रन दिए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 46 रन पर एक विकेट लिया। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छह ओवर में 31 तथा पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव चार ओवर में 16 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए।

Image result for दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 228 रनों का लक्ष्य, चहल ने झटके चार विकेट