You are currently viewing SORRY ‘मम्मी डैडी, मेरी लाइफ बहुत खराब हो चुकी है, ऐसी जिंदगी मैं नहीं जी सकती मैं जा रही हूं’ DAV कॉलेज की छात्रा ने ये क्या कर डाला

SORRY ‘मम्मी डैडी, मेरी लाइफ बहुत खराब हो चुकी है, ऐसी जिंदगी मैं नहीं जी सकती मैं जा रही हूं’ DAV कॉलेज की छात्रा ने ये क्या कर डाला

      Aman Bagga – 9888799688-          Chief editor / PUNJAB LIVE NEWS ( PLN)

सॉरी ‘मम्मी डैडी, मेरी लाइफ बहुत खराब हो चुकी है, ऐसी जिंदगी मैं नहीं जी सकती मैं जा रही हूं’ DAV कॉलेज की छात्रा ने ये क्या कर डाला

यमुनानगर: पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव झेल रही एक छात्रा ने सुसाइड किया है. डीएवी गर्ल्स होस्टल प्रोफेसर कॉलोनी में अपने कमरे में पर्दो को पंखे से फंदा लगाकर छात्रा ने जीवनलीला समाप्त कर ली. छात्रा ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है.

यमुनानगर के डीएवी कॉलेज की छात्रा ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा बार-बार बीएससी में फेल होने से परेशान थी। सुसाइड के दौरान वह कमरे में अकेली थी, उसके साथ रह रही लड़कियां घर गई हुई थी

 

सुसाइड नोट में उसने पढ़ाई के चलते अपने ऊपर मानसिक दबाव को जान देने का कारण बताया है. होस्टल वार्डन ने गार्ड की मदद से रूम का दरवाजा खुलवाया और इस घटना की सूचना पुलिस और छात्रा के परिजनों को दी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
डीएवी गर्ल्स होस्टल में रह रही बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा छवि उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी और यहां पढ़ाई कर रही थी. पेपर में पास ना होने की वजह से डिप्रेशन में थी.

सुसाइड नोट में छवि ने बयां किया दर्द …..

सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा कि ‘सॉरी ममी डैडी में बीएससी नहीं कर सकती. प्लीज मुझसे नहीं हो पाएगी. इतना सारा प्रेशर में नहीं झेल पाऊंगी. मैंने बहुत सोचा और इसके अलावा मेरे पास कोई सॉल्यूशन नहीं था. मुझमें इतनी हिम्मत नहीं कि मैं आप लोगों को बोल सकूं कि मेरा एडमिशन कहीं और करवा दो.
मैंने बहुत कोशिश की कि मैं अच्छी परसेंटेज बनाऊं पर नहीं बन पाई. मम्मी इस बीएससी की वजह से मेरे ऊपर बहुत ज्यादा प्रेशर है. आप लोगों ने मुझसे बहुत उम्मीद लगाई हुई है. पर मेरी लाइफ बहुत खराब हो चुकी है अब मुझे कहीं जॉब नहीं मिलेगी और ऐसी जिंदगी मैं नहीं जी सकती मैं जा रही हूं. आप लोग अपना ख्याल रखना और रिंकू का भी.’


पुलिस ने मौके से मिले सुसाइड नोट, होस्टल वार्डन और परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.