You are currently viewing डिप्स गिल्जीयां में स्लोगन राईटिंग व क्रिएटिव राईटिंग, एक्टैम्परे गतविधि आयोजित
Slogan Writing and Creative Writing, organized in Diph Giliji

डिप्स गिल्जीयां में स्लोगन राईटिंग व क्रिएटिव राईटिंग, एक्टैम्परे गतविधि आयोजित

जालंधरः डिप्स स्कूल गिल्जीयां में विद्यार्थियों की कलात्मक शक्ति का विस्तार करते हुए तथा उनकी नवीन सोच को एक नया मार्ग दिखाने के उदेश्य को मुख्य रख्ते हुए स्लोगन राईटिंग तथा क्रिएटिव राईटिंग गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें चौथी से लेकर नवमी कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता में चौथी से लेकर सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना शक्ति का विस्तार करते हुए विभिन्न प्रकार के स्लोगन जैसे जल बचाओ, पेड़ लगाओ, धरती से प्रदूषण हटाओ , धरती के नीचले पानी का स्तर बढाओ आदि को लिख कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। गतिविधि में स्लोगन राईंटिंग को आकर्षक रूप देने के लिए रंगों का प्रयोग करते हुए स्लोगन के साथ तस्वीरे बना कर उनको विस्तार से सबके समक्ष प्रस्तुत किया। आठवीं कक्षा नवमी के विद्यार्थियों ने क्रिएटिंग राईटिंग में अपनी आकर्षक लिखावट तथा अक्षरों की वंतर के हुनर को दिखाया। यह गतिविधि स्कूल की प्रिंसीपल रेखा नैय्यर के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने गतिविधि में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा कहा कि भविष्य में भी वह इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाते रहेंगे।