You are currently viewing SIT ने पंजाब पुलिस के IG परमराज सिंह उमरानंगल को किया गिरफ्तार

SIT ने पंजाब पुलिस के IG परमराज सिंह उमरानंगल को किया गिरफ्तार

बहबलकलां गोलीकांड की जांच कर रही स्पैशल जांच टीम ने आईजी परमराज सिंह उमरा नंगल को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी चरणजीत शर्मा की गिरफ्तारी के बाद यह दूसरी बड़ी कार्ऱवाई है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अब उमरा नंगल से पूछताछ की जाएगी। 12 अक्तूबर 2015 को फरीदकोट जिले के गांव बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़कर बेअदबी की गई थी। इसी मामले में सिख संगठनों व संगत द्वारा कोटकपूरा व बरगाड़ी से सटे गांव बबिहल कलां में भी धरना दिया गया था। इसी  दौरान 14 अक्टूबर 2015 को पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में गांव नियामीवाला के किशन भगवान सिंह व गांव सरांवा के गुरजीत सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद तत्कालीन बादल सरकार ने जस्टिस जोरा सिंह आयोग का गठन किया, लेकिन इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। 

कांग्रेस सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जस्टिस रंजीत सिंह आयोग बनाया और रिपोर्ट विधानसभा में पेश की। आयोग ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की सिफारिश की थी। पंजाब सरकार ने जांच सी.बी.आई. से वापस लेकर एस.आई.टी. से कराने का प्रस्ताव पास किया था। इसके खिलाफ मोगा के तत्कालीन एस.एस.पी. चरणजीत शर्मा, रिटायर्ड एस.एस.पी. मानसा रघुबीर सिंह, बाजाखाना थाने के तत्कालीन एस.एच.ओ. अमरजीत सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पंजाब सरकार के इस फैसले को चुनौती दी थी।