You are currently viewing भारत में 26 जुलाई और दुनियाभर में 9 दिसंबर तक हो जाएगा कोरोना का खात्मा. सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने किया दावा

भारत में 26 जुलाई और दुनियाभर में 9 दिसंबर तक हो जाएगा कोरोना का खात्मा. सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने किया दावा

 

कोरोना वायरस के कहर के बीच जारी लॉकडाउन की वजह से पिछले एक महीने से अपने घरों में बंद लगभग सभी लोग यह जानना चाह रहे होंगे कि भारत में कोरोना वायरस से कब तक मुक्ति मिलेगी? दुनियाभर में अब तक दो लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

 

सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने बड़ा दुनियाभर में रोजाना कोरोना के आने वाले नए केस, मौतों और ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन व आंकलन के आधार पर बड़ा दावा किया है ।उन्होंने 131 देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने की भविष्यवाणी की है। 

दुनियाभर में 9 दिसंबर 2020 तक हो जाएगा कोरोना का खात्मा

सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस के जरिए बताया कि दुनिया से कोरोना 9 दिसंबर 2020 तक हो जाएगा। इसके मुताबिक दुनिया से कोरोना के 97% केस 30 मई तक, 99% केस 17 जून तक और 100% मामले 9 दिसंबर 2020 को समाप्त हो जाएंगे। इसी तरह स्पेन में 7 अगस्त तक और इटली में 25 अगस्त तक पूरी तरह से कोरोना समाप्त होगा। अमेरिका में 27 अगस्त तक खत्म होने का अनुमान है।

अमेरिका में कोरोना के 97% केस 12 मई तक, 99% केस 24 मई तक और 100% केस 27 अगस्त 2020 तक खत्म होने का अनुमान है।

26 जुलाई को भारत में खत्म होगा कोरोना वायरस

सिंगापुर के शोधकर्ताओं के मुताबिक भारत से कोरोना वायरस पूरी तरह 26 जुलाई तक खत्म हो जाएगा। 

शोधकर्ताओं ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप 21-22 मई के आसपास समाप्त होना शुरू हो जाएगा। यह समय टर्निंग डेट के रूप में होगा ।

शोधकर्ताओं के गणितीय मॉडल के तहत भारत में कोरोना के मामले 1 जून तक 99 प्रतिशत ठीक हो जाएंगे। शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि 26 जुलाई तक भारत से कोरोना वायरस खत्म हो सकता है।

भारत से कोरोना के 97% केस 22 मई तक, 99% केस 1 जून और 100% मामले 26 जुलाई 2020 तक समाप्त हो जाएंगे।