You are currently viewing पाकिस्तान में सिद्धू ने बांधे इमरान खान की तारीफों के पुल, पीएम मोदी का भी किया धन्यवाद

पाकिस्तान में सिद्धू ने बांधे इमरान खान की तारीफों के पुल, पीएम मोदी का भी किया धन्यवाद

नई दिल्लीः करतार कॉरीडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज पाकिस्तान पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भाषण में इमरान खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद ये पहली बार हुआ है जब सीमाएं समाप्त कर दी गई हैं। सिद्धू कहा कि मेरे दोस्त इमरान खान के योगदान को कोई नकार नहीं सकता। सिद्धू ने इमरान के लिए कहा कि उन्होंने लोगों का दिल जीता है।

सिद्धू ने कहा कि मेरे दोस्त इमरान खान ने बिना कोई नफा नुकसान देखे रब के लिए, अल्लाह के लिए ये किया है। सिद्धू ने कहा कि यहां सिख क़ौम एक प्रतिशत है लेकिन उसका दबदबा पचास प्रतिशत है, सिद्धू ने इमरान से कहा कि ये सिख क़ौम आपको जहां ले जाएगी वहां तक आपकी सोच भी नहीं जा सकती।

मुख्य अतिथि के तौर पर करतापुर साहिब पहुंचे सिद्धू ने कहा कि मैं मोदी जी को भी धन्यवाद देता हूं। यह मायने नहीं रखता है कि राजनीतिक रूप से अलग रुख रखते हैं, यह भी मायने नहीं रखता है कि मैं गांधी परिवार के प्रति प्रतिबद्ध हूं। मैं मुन्ना भाई MBBS स्टाइल में मोदी साहेब को प्यार भेजता हूं।