You are currently viewing शादी समारोह में दो पक्षों में हुई भिड़ंत में चली गोली, पूर्व सरपंच की मौत

शादी समारोह में दो पक्षों में हुई भिड़ंत में चली गोली, पूर्व सरपंच की मौत

अबोहरः जिला फाजिल्का के अबोहर तहसील के गांव खुइयां सरवर में दो पक्षों में हुई तकरार के बाद गोली चल गई। फायरिंग में गांव हरीपुरा के पूर्व सरपंच की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। विवाद की वजह रंजिश समझा जा रहा है।

Image result for firing

मिली जानकारी अनुसार गांव खुइयां सरवर (श्रीगंगानगर रोड) पर एके रिजोर्ट में सोमवार को एक शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए, इस दौरान गांव हरिपुरा के लोकेश गोदारा पुत्र ओमप्रकाश गोदारा विश्नोई वासी ढाणी हरिपुरा द्वारा गोलियां चलाए जाने से पूर्व सरपंच महेन्द्र कुमार पुत्र राजा राम की मौत हो गई जबकि नीरज पुत्र राम मूर्ति, भरत लाल पुत्र पृथ्वी बुरी तरह से घायल हो गए।

पैलेस में मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां अस्पताल पहुंचते ही महेन्द्र कमार ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी दोनों नीरज पुत्र राम मूर्ति, भरत लाल पुत्र पृथ्वी की हालत गंभीर बनी हुई है जिनके आपरेशन किए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थाना खुईयां सरवर के प्रभारी परमजीत व अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि गोलियां चलाने वाला व्यक्ति फरार है। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपी लोकेश गोदारा पुत्र ओमप्रकाश गोदारा विश्नोई वासी ढाणी हरिपुरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी का पोस्टर जारी कर दिया है।