You are currently viewing SGPC का 12 अरब रुपए का वार्षिक बजट पारित

SGPC का 12 अरब रुपए का वार्षिक बजट पारित

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा शनिवार को वर्ष 2019-20 के लिए 12 अरब पांच करोड़ तीन लाख रुपये का सालाना बजट पारित किया गया। यह बजट पिछले साल के मुकाबले चार प्रतिशत अधिक है। बजट में धर्म, शिक्षा, समाज कल्याण के अन्य कार्यों के लिए राशि आवंटित की गई है। एसजीपीसी के प्रधान भाई गोविन्द सिंह लोंगोवाल की अध्यक्षता में तेजा सिंह समुद्री हाल में आयोजित समारोह में एसजीपीसी के महासचिव गुरबचन सिंह करमूंवाला ने आज सालाना बजट पेश किया।

बजट में जनरल बोर्ड फंड के लिए 72 करोड़ 50 लाख रुपए, ट्रस्ट फंड के लिए 50 करोड़ 60 लाख रुपए, विद्या फंड 37 करोड़ 40 लाख रुपए, प्रिंटिंग प्रेसों के लिए सात करोड़ 65 लाख रुपए, धर्म प्रचार समिति के लिए 84 करोड़ रुपए, गुरुद्वारा साहिबान सेक्शन -85 के लिए 7 अरब एक करोड़ 52 लाख रुपए, गुरुद्वाराें के प्रबंध के लिए 13 करोड़ 36 लाख रुपए और शैक्षिक संस्थानों के लिए 2 अरब 38 करोड़ रुपए रखे गये हैं। इस अवसर पर श्री अकाल तख़्त साहब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह, भाई सुल्तान सिंह अर्जक भी मौजूद थे।

First slide

एसजीपीसी प्रधान भाई लोंगोवाल ने बजट की प्रशंसा करते हुए इस श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि यह वर्ष श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित है और इस सम्बन्ध में शिरोमणि समिति की तरफ से जहाँ विशेष समागम करवाए जा रहे हैं।

इससे पहले साल 2017-18 में 1106 करोड़ 59 लाख 98 हजार 234 का बजट और 2016-17 में 1018 करोड़ 49 लाख 92 हजार 337 का बजट पारित हुआ था जिसमें से 254 करोड़ रुपये गोल्डन टेंपल व एतिहासिक गुरुद्वारा साहिबों पर खर्च किए जाने के लिए रखे गए थे। इसी तरह एसजीपीसी ने वर्ष 2015-16 में 993 करोड़ का बजट पास किया था।