You are currently viewing Innocent Hearts में अध्यापकों के लिए ‘इमोशनल इंटैलीजैंस फॉर यंग लर्नर्स’ पर सैमीनार आयोजित

Innocent Hearts में अध्यापकों के लिए ‘इमोशनल इंटैलीजैंस फॉर यंग लर्नर्स’ पर सैमीनार आयोजित

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों (जी.एम.टी., लोहारां, सी.जे.आर., रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल) के अध्यापकों के लिए विद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार प्रसिद्ध पब्लिशर रतना सागर की तरफ से आयोजित किया गया। इंटरनैशनली सर्टीफाइड मैम भवदीप कोहली जोकि इमेज कंसलटैंट तथा सॉफ्ट स्किल ट्रेनर भी हैं, ने बहुत अच्छे तरीके से अध्यापकों को इमोशनली कनैक्ट होना तथा बच्चों के दिल तक पहुंचने का रास्ता बताया। उन्होंने कहा कि जैसा रिस्पांस हम बच्चों से चाहते हैं, हमें वैसा ही उन्हें भी देना पड़ेगा। बच्चों के साथ कांटैक्ट, कनैक्शन, कोलेबरेशन होना आवश्यक है।

इसके साथ-साथ उन्होंने इगो-ट्रांजैक्शन का अर्थ भी समझाया। अध्यापिकाओं ने उनके द्वारा करवाई गई सारी गतिविधियों मेंं पूरे उत्साह से भाग लिया। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल व मेडीकल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे ‘दिशा सैल’ के अंतर्गत मैनेजमैंट द्वारा समय-समय पर अध्यापकों की टे्रनिंग के लिए इस प्रकार की वर्कशाप का आयोजन किया जाता है ताकि वे अपने आपको अपडेट कर सकें एवं समय के अनुसार अपने आपको ढाल सकें।

अंत मेंं प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, एग्जामीनेशन इंचार्ज गुरविंदर कौर, प्राइमरी विंग इंचार्ज हरलीन गुलरिया ने इनोसैंट हाटर्स की तरफ से स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।