You are currently viewing बठिंडा की केंद्रीय जेल में तलाशी, कैदियों के पास से 14 मोबाइल फोन बरामद

बठिंडा की केंद्रीय जेल में तलाशी, कैदियों के पास से 14 मोबाइल फोन बरामद

बठिंडा: तलाशी के दौरान बठिंडा केंद्रीय जेल से कैदियों के पास से 14 मोबाइल फोन बरामद बठिंडाः बठिंडा की केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा में तलाशी के दौरान कैदियों के पास से अलग-अलग कंपनी के 14 मोबाइल बरामद किए गए। इसके अलावा तलाशी के दौरान जरदे की 16 पुड़ियां भी बरामद हुई जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जेल की दीवार पर फैंकी हुई लग रही थी। सूचना मिलने पर जेल में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा कड़ी निगरानी व तलाशी के लिए गई जिस कारण इतनी गिनती में मोबाइल बरामद हुए।

सहायक सुपरिटेडेंट जेल की ओर से भेजी कंपलेंट पर थाना कैंट पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जेल मैन्युअल एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनजीत सिंह सहायक सुपरिंटेंडेंट केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा, बठिंडा ने कैंट पुलिस को भेजी कंपलेंट में बताया कि बीती 17 दिसंबर को जेल कर्मचारी जेल परिसर में स्थित बैरकों व जेल प्रांगण में रूटीन चेकिंग व तलाशी कर रहे थे। इस दौरान कर्मचारियों को जेल परिसर से सैमसंग कंपनी के दो टच स्क्रीन मोबाइल फोन समेत चार्जर व हेडफोन लावारिस हालत में पड़े मिले।