You are currently viewing SBI के शेयर में जबरदस्त उछाल, निवेशकों को इतने करोड़ का हुआ फायदा

SBI के शेयर में जबरदस्त उछाल, निवेशकों को इतने करोड़ का हुआ फायदा

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक का शेयर शुक्रवार को 7.19 प्रतिशत चढ़ गया। बैंक का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ छह गुना हो गया है जिससे उसके शेयरों में जोरदार उछाल आया। बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर 7.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 281.60 रुपए पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 8.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 284 रुपए पर पहुंच गया था।

Image result for sbi

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 7.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 282.35 रुपए पर पहुंच गया। बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी के बीच उसका बाजार पूंजीकरण 16,868.06 करोड़ रुपए बढ़कर 2,51,317.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब छह गुना बढ़कर 3,375.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Image result for sbi

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में करीब छह गुना उछलकर 3,375.40 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले की जुलाई – सितंबर तिमाही में बैंक ने 576.46 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। एसबीआई ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में पूरे एसबीआई समूह की कुल आय बढ़कर 89,347.91 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 79,302.72 करोड़ रुपए थी।