You are currently viewing SBI ग्राहकों को झटका, बैंक ने एक बार फिर घटाई ब्याज दरें

SBI ग्राहकों को झटका, बैंक ने एक बार फिर घटाई ब्याज दरें

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कर्ज की ब्याज दरों में एक बार फिर 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। 10 नवंबर से ब्याज दरें 8.05 फीसदी से घटकर 8 फीसदी हो जाएंगी।

एसबीआई की तरफ से साल 2019-20 में सातवीं बार कर्ज सस्ता किया गया है। इसके अलावा एसबीआई ने आपकी सेविंग पर भी कैंची चलाई है और टर्म डिपोजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है।

अर्थव्यवस्था में लिक्विडिटी को देखते हुएब बैंक ने टर्म डिपोजिट पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये नई ब्याज दरें भी 10 नवंबर 2019 से लागू होंगी। एक साल से 2 साल से कम टर्म डिपोजिट पर एसबीआई ने ब्याज दरें 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। सभी समयसीमा के बल्क टर्म डिपोजिट पर 30 से 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है।