You are currently viewing संत श्री आशाराम जी बापू आश्रम लुधियाना में आयोजित तीन दिवसीय विद्यार्थी शिविर में उमड़ी सैंकड़ों बच्चें बच्चियों की भीड़, भयंकर कुप्रचार भी नही रोक पाया हिन्दू संत के देवी कार्य, तस्वीरें व वीडियो देखें

संत श्री आशाराम जी बापू आश्रम लुधियाना में आयोजित तीन दिवसीय विद्यार्थी शिविर में उमड़ी सैंकड़ों बच्चें बच्चियों की भीड़, भयंकर कुप्रचार भी नही रोक पाया हिन्दू संत के देवी कार्य, तस्वीरें व वीडियो देखें

लुधियाना संत श्रीआसाराम बापू आश्रम डेहलों रोड साहनेवाल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके बापू जी के कृपा पात्र शिष्य रामा भाई ,लुधियाना आश्रम के पूर्व संचालक दादा जी,लुधियाना संचालक तिवारी जी, बाल संस्कार के राष्ट्रीय संचालक पंकज भाई, उत्तर भारत प्रभारी निर्मल भाई, उत्तर भारत प्रमुख राजिंदर भाई,हरियाणा प्रभारी जगदेव राणा, पंजाब प्रभारी अमन बग्गा, लुधियाना प्रभारी मंडल जी, अनिल अग्निहोत्री, अश्ववनी शर्मा,मंगा, हमदम, हेमलता आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस मौके अहमदाबाद से विशेष रूप से लुधियाना पहुंचे पंकज भाई ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ नैतिक सुसंस्कारों को सीखना भी हम सबका नैतिक कर्तव्य है।  लुधियाना में 2 से 4 जून तक चलने वाले इस शिविर में में विद्यार्थियों को स्मरणशक्ति व बुद्धिशक्ति व‌र्द्धक प्रयोग, परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की युक्तियां, जीवन में निर्भयता, आत्म-विश्वास, साहस व धैर्य जैसे गुणों के विकास के बारे में उपयोगी जानकारी दी जाएगी।

 

इसके अलावा योगासन व प्राणायाम के साथ-साथ बच्चों को माता-पिता व बड़ों के प्रति आदर के प्रेरक प्रसंग बताए जाएंगे। शिविर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए भोजन व ठहरने की उत्तम व्यवस्था आश्रम परिसर में ही की गई है। शिविर के समापन के बाद सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे व स्पर्धाओं में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तकरीबन 500 विद्यार्थियों द्वारा शिविर का लाभ लिया जा रहा है।

इस मौके श्री रामा भाई द्वारा देश के कर्णधारों को स्वास्थ, शक्तिशाली, संस्कारवान, सुखी और चरित्रवान बनाने के लिए विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का शुभारंभ किया गया।

इस मौके साधकों ने कहा कि आज जहां हमारे समाज में अधिकतर मां-बाप अपने बच्चों के आचार व्यवहार से काफी परेशान रहते हैं, ऐसे समय में इन बच्चों को सबसे अधिक जरूरत, बच्चों को संस्कारवान, चरित्रवान और स्वास्थ बनाने की आवश्यकता है। इसी क्रम में हर वर्ष की तरह इस बार भी संत आसाराम बापू आश्रम में शिविर का आयोजन किया गया है।

Video देखें