You are currently viewing 12वीं कक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के परिणाम शानदार
Results of St Soldier Group of Institutions in 12th Class Results

12वीं कक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के परिणाम शानदार

जालंधरः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के परिणाम शानदार रहे। सेंट सोल्जर इंटर कालेज फ्रेंड्स कालोनी के आट्स के छात्रों करमजीत सिंह ने 85.5 प्रतिशत, तितिक्षा ने 83 प्रतिशत, सुखबीर सिंह ने 80.44 प्रतिशत, कॉमर्स के तुषार ने 80 प्रतिशत, सेंट सोल्जर कॉलेजिएट स्कूल आर.ई.सी. के आट्स के छात्रों काजल कुमारी ने 82 प्रतिशत, सेंट सोल्जर कॉलेजिएट स्कूल दानिशमंदा के कॉमर्स के छात्रों वेदिका ने 88 प्रतिशत, दविंदर कौर ने 85 प्रतिशत, सिममी ने 83 प्रतिशत, पूजा ने 82 प्रतिशत अंक,साइंस में मोनिका ने 338 /450 अंक और प्रीती ने 312 /450 अंक प्राप्त किये। हदिआबाद स्थित सेंट सोल्जर कॉलेज की आर्ट्स ग्रुप की निधि वर्मा ने 84. 4 प्रतिशत अंक प्रापत किए।

चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इन शानदार नतीजों पर कॉलेज मैनेजमेंट डॉक्टर वीना दादा ,डॉक्टर अनूप सिंह मुल्तानी ,नम्रता ,मनगिंदर सिंह , अवतार सिंह तुरना और छात्रों, उनके अभिभावकों को बधाई दी व उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित किया। श्री चोपड़ा ने कहा कि जो छात्र सेंट सोल्जर में हायर एजुकेशन में दाखिला लेना चाहते हैं उनको 25 प्रतिशत स्कालरशिप दिया जाएगा।