You are currently viewing 10वीं CBSE का रिजल्ट घोषित, 13 ने किया टॉप, ऐसे देखें RESULT

10वीं CBSE का रिजल्ट घोषित, 13 ने किया टॉप, ऐसे देखें RESULT

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। 12 वीं के रिजल्ट की तरह सीबीएसई ने 10वीं के रिजल्ट में भी सबको सरप्राइज दे दिया।10वीं की परीक्षा में 13 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी को 499 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे क्रमांक पर 25 छात्रों ने दूसरी पोजिशन प्राप्‍त की है। इन्‍हें 498 अंक मिले हैं।

आज पहले रिजल्ट घोषित किए जाने की कोई सूचना नहीं थी, लेकिन फिर अचानक रिजल्ट 3 बजे आने की खबर आई। हालांकि बोर्ड ने इससे पहले ही करीब 2 बजे रिजल्ट जारी कर दिया। 10 वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्सhttp://cbseresults.nic.in/class10/Class10th19.htmपर जाकर देख सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट
स्‍टूडेंट्स रिजल्‍ट को ऑफिशल वेबसाइट्स results.nic.in, cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा स्‍टूडेंट्स माइक्रोसॉफ्ट ऐप- एसएमएस ऑर्गनाइजर के जरिए भी अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्‍कूल कोड को रजिस्‍टर करना होगा।