You are currently viewing बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने में जुटी रेस्क्यू टीम को बड़ा झटका, और गहरा फिसला बच्चा

बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने में जुटी रेस्क्यू टीम को बड़ा झटका, और गहरा फिसला बच्चा

नई दिल्लीः तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में स्थित नादुकट्टुपट्टी में 30 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए शनिवार को भी प्रयास जारी हैं। बचाव के इस कार्य में अधिकारियों को उस समय झटका लगा जब बच्चा और अंदर फिसल गया।

बच्चा शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे बोरवेल में गिर गया था, जिसके बाद रात में वह ट्यूब से भी नीचे गिरकर 70 फुट पर जाकर अटक गया। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजया बास्कर ने शनिवार सुबह कहा कि बोरवेल में ऑक्सिजन की आपूर्ति हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को अपने घर के पास खेलते समय बोरवेल में गिर गया सुजीत विल्सन शुरू में 35 फीट की गहराई पर अटका हुआ था, लेकिन कल शाम शुरू हुए बचाव के प्रयासों के वह 70 फीट से अधिक नीचे चला गया। अधिकारियों के मुताबिक, बचाव अभियान में छह टीमें शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि पहले हम बच्चे को रोते हुए सुन पा रहे थे लेकिन अब हम उसे सुन नहीं पा रहे हैं। लेकिन हमें लगता है कि बच्चा सुरक्षित है और सांस ले रहा है।