You are currently viewing Republic Day 2020ः राजपथ पर भारत का अदम्य शक्ति प्रदर्शन, ‘आकाश’ से लेकर भीष्म टैंक के दिखे जलवे

Republic Day 2020ः राजपथ पर भारत का अदम्य शक्ति प्रदर्शन, ‘आकाश’ से लेकर भीष्म टैंक के दिखे जलवे

नई दिल्लीः पूरे देश में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा तगड़े इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राजपथ पर तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। परेड में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है। भारत के गणतंत्र के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ पर आयोजित नब्बे मिनट के समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं। उपग्रह भेदी हथियार ‘शक्ति, थलसेना का युद्धक टैंक भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन’ और हाल ही में भारतीय वायु सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे युद्धक हेलीकाप्टर भव्य सैन्य परेड का हिस्सा है।

राजपथ पर राष्ट्र की बहुमूल्य सांस्कृतिक धरोहर और आर्थिक प्रगति को दर्शाने वाली 22 झांकियों में से 16 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हैं और छह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की। स्कूली बच्चे नृत्य और संगीत के माध्यम से युगों पुरानी योग परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों का संदेश देंगे। गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाकर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह से जुड़ी हर जानकारी…

-गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकारते पीएम मोदी।

-गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो राजपथ से रवाना हुए।

-राजपथ पर कार्यक्रम खत्म हो चुका है 90 मिनट के परेड में 22 झाकियां, 16 मार्चिग दस्ते और 21 बैंड नजर आये

-भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान Su-30 MKIs ने आसमान में त्रिशूल का आकार शक्ति प्रदर्शन किया

भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान Su-30 MKI ने दिल्ली के आसमान में 900 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से उड़ान भरी

-‘एरोहेड’ के फॉर्मेशन में 5 जगुआर डीप पेनेट्रेशन स्ट्राइक विमानों ने 780 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी। इस समूह का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन पारिजात सौरभ ने किया।

-विंग कमांडर एसके चौहान के नेतृत्व में तीन डोर्नियर विमानों का ‘विक’ फॉर्मेशन अन्य दो विमानों के कैप्टन स्क्वॉड्रन लीडर विकास कुमार और स्क्वॉड्रन लीडर अभिषेक वशिष्ठ हैं

-गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ग्रुप कैप्टन मन्नारथ शीलू वीएम, कमांडिंग ऑफिसर 125 हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन के नेतृत्व में 5 अपाचे हेलिकॉप्टर्स उड़ान भरते हुए।

-गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार चिनूक हेलिकॉप्टर्स

-करतब दिखाते भारतीय सेना के जाबांज जवान

-गणतंत्र दिवस परेड में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के विजेता 18 लड़कियों और 31 लड़कों समेत 49 बच्चों को यह पुरस्कार मिला हैगौर हो कि यह पुरस्कार बहादुरी, नवीनता, विद्वता, खेल, कला, संस्कृति, समाज सेवा, संगीत के क्षेत्र में दिए जाते हैं

-ओडिशा की झांकी में भगवान लिंगराज मंदिर की सुंदर प्रस्तुति की गई है

-गणतंत्र दिवस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद,भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य मंत्री राजपथ पर उपस्थित

-जम्मू-कश्मीर की झांकी: जम्मू और कश्मीर सरकार का ‘बैक टू विलेज’ कार्यक्रम इस साल केंद्र शासित प्रदेश की झांकी का विषय है

-गणतंत्र दिवस परेड में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश की झांकी

-गुजरात की संस्कृति की झलक दिखाती झांकी

-मेघालय की खूबसूरत झांकी

-छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती झांकी

-दुनिया के सामने भारत की सैन्य शक्ति का नमूना रखता भीष्म टैंक

-दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड में नौसेना ब्रास बैंड का प्रदर्शन

-दिल्ली: राजपथ पर  के-9 वज्र-टी (K-9 VAJRA-T )की कमांड 269 मीडियम रेजिमेंट के कैप्टन अभिनव साहू कर रहे हैं

-राजपथ पर सेना की परेड शुरू हो चुकी हैदेश और दुनिया भारत की अदम्य सैन्य शक्ति का नमूना देख रही है

-राजपथ पर भारतीय सेना के युद्धक टैंक T-90 भीष्म की  कमांड 86 आर्मर्ड रेजिमेंट के कैप्टन सनी चाहर कर रहे हैं

-गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी राजपथ पहुंचे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राजपथ में स्वागत किया राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी इस दौरान पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो भी मौजूद रहे


-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राजपथ की ओर रवाना हो चुके हैं उनके साथ ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो भी हैं

-शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी राजपथ के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति राजपथ पर परेड का अवलोकन करने के लिए सलामी मंच की ओर प्रस्थान कर चुके हैं

-गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे और कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने अमर जवान ज्योति की बजाय राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

–समारोह स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।