You are currently viewing PMC बैंक ग्राहकों को आरबीआई ने दी बड़ी राहत, अब इतनी राशी कर पाएंगे विदड्रॉ

PMC बैंक ग्राहकों को आरबीआई ने दी बड़ी राहत, अब इतनी राशी कर पाएंगे विदड्रॉ

नई दिल्लीः आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को एक बार फिर बड़ी राहत दी है। अब आरबीआई ने बैंक से कैश निकालने की सीमा अब बढ़ाकर 40 हजार रुपये तक कर दी है। इससे पहले 3 अक्टूबर को PMC बैंक से कैश निकालने की सीमा 25 हजार रुपये थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया गया है। 25 हजार से पहले आरबीआई ने 10,000 रुपये निर्धारित की थी।

लोगों में इस बैंक के डूबने की खबरें फैलते ही पैसे निकालने के लिए बैंक में उमड़ पड़े थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि जमाकर्ताओं के हित के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वो उठाए जाएंगे। इस मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने RBI गवर्नर शक्‍तिकांत दास से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी है।

बता दें कि पीएमसी बैंक पर आरबीआई को गुमराह करने का आरोप है। आरोप के मुताबिक पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी है। यही वजह है कि आरबीआई ने 6 महीने के लिए पीएमसी बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगाई है।