You are currently viewing पंजाब: रिश्वतखोरों पर विजिलेंस का शिकंजा, नगर कौंसिल के SO को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

पंजाब: रिश्वतखोरों पर विजिलेंस का शिकंजा, नगर कौंसिल के SO को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

बस्सी पठाना: विजिलेंस विभाग का शिकंजा लगातार घूसखोरों पर कसता जा रहा है। टीम ने आज कौंसिल के एसओ मोहनपाल सिंह को एक ठेकेदार से 18 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। मामले संबंधित जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता मनी रतन ने बताया कि वह मंडी गोबिन्दगढ़ को आप्रेटिव सोसायटी के अधीन अथॉरिटी पत्र पर ठेकेदार के तौर पर पिछले पांच वर्षों से काम करता आ रहा है। जिसके द्वारा नगर कौंसिल के कूड़े के डम्पों में एमआरएफ कमरे बनाने तथा कौंसिल के कार्यों के लिए जेसीबी मशीनों से काम करने का ठेका 1 लाख 6 हजार रुपए में लिया गया था।

उसकी बनती रकम की अदायगी नहीं की जा रही थी। उसने बताया कि 13 फरवरी को उसके पास नगर कौंसिल का एसओ मोहनपाल सिंह आया और उसकी बनती रकम के बिल पास करवाने के लिए 36 हजार रुपए रिश्वत की मांग की और यह सौदा 18 हजार रुपए में तय हो गया। आज उसने यह रिश्वत की रकम उक्त एसओ को देनी थी परंतु इससे पहले उसने इसकी सूचना विजीलैंस विभाग मोहाली के डीएसपी एचपी सिंह को दे दी जिन्होंने अपनी टीम के साथ एसओ को 18 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हत्थो गिरफ्तार कर लिया।