You are currently viewing पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब मॉस्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपए जुर्माना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर चुकाने होंगे 3000 रुपए

पंजाब सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब मॉस्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपए जुर्माना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर चुकाने होंगे 3000 रुपए

 

चंडीगढ़: कोरोना को लेकर पंजाब सरकार सख्त फैसले ले रही है। सरकार ने महामारी को ध्यान में रखते हुए चालानों में बढ़ोतरी कर दी है। मास्क न पहनने पर अब चालान बढ़ा कर 500 रुपए कर दिया गया है जो पहले 200 रुपए था।

 


क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले को अब 2000 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर थूकता है तो उससे 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।

 

 


सबसे जरूरी आदेश दुकानों और व्यापारिक संस्थानों को लेकर जारी किया गया है। 

 

 

 

इसके इलावा जो लोग बस में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करेंगे उनको 3000 रुपए का मोटा जुर्माना देना पड़ेगा और जो लोग कार में सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन करेंगे उनको 2000 रुपए जबकि ऑटो रिक्शा और टू-वील्हर पर नियमों की उल्लंघना करने वाले को 500 रुपए जुर्माना अदा करना पड़ेगा।