You are currently viewing  पंजाब सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत

 पंजाब सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत

चंडीगड़ः कोरोना के संकट के दौरान लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए पंजाब के मुख्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बिजली उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित दरों में कटाैती करने के साथ बिलों की अदायगी की समय सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है।

उन्होंने आज यहां महत्वपूर्ण फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि स्वास्थ्य सेवा संस्थाओं को रात दिन निर्विघ्न बिजली सप्लाई की जाए ताकि मौजूदा कोराेना संकट में लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके। सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस फैसले के मद्देनजर पावरकॉम पर 350 करोड़ रूपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने पीएसपीसीएल तथा पीएसटीसीएल के कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आदेश दिया कि बिजली विभाग की ओर कर्फ्यू तथा लाकडाउन खत्म होने तक अदायगी न करने पर कोई कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।