You are currently viewing पंजाब: कर्फ्यू में पांच लोगों की बारात लेकर पहुंचा दुल्हा, सिर्फ तीन घंटों में रचा ली शादी

पंजाब: कर्फ्यू में पांच लोगों की बारात लेकर पहुंचा दुल्हा, सिर्फ तीन घंटों में रचा ली शादी

डेराबस्सी: कोरोना को रोकने के पंजाब भर में कर्फ्यू लगाया गया है। इस बीच रविवार को एक दुल्हा तीन घंटे में विवाह समागम की रस्मों को पूरा कर दुल्हन को अपने घर ले आया। दुल्हा मंगत राम विवाह में अपने पिता, मामा और भाई समेत बारात लेकर पहुंचा था। जानकारी के अनुसार मंगत राम पुत्र जवाला सिंह का विवाह सुरिंदर सिंह वासी गांव झरमड़ी की बेटी रानी के साथ पहले से तय हुआ था।

दुल्हे मंगत राम ने बताया कि जहां उसको अपने विवाह समागम में रिश्तेदारों द्वारा शिरकत ना करने का अफसोस हो रहा है, वह उसे खुशी भी हो रही है कि सादे विवाह के कारण दोनों परिवार का खर्चा बच गया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की बीमारी फैलने के कारण कर्फ्यू लग गया पर उन्होंने विवाह समागम की तारीख नहीं बदली इसलिए विवाह में कम से कम सदस्य शामिल हुए। विवाह समागम में उसने अपनी बहन और मामा को ही बुलाया। वह सुबह करीब साढ़े 9 बजे बारात लेकर निकले थे और करीब डेढ़ बजे घर वापिस आ गए।