You are currently viewing पंजाब बोर्ड ने 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाओं में किया बदलाव, जानिए नई डेटशीट के बारे में

पंजाब बोर्ड ने 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाओं में किया बदलाव, जानिए नई डेटशीट के बारे में

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं और 8वीं कक्षा की डेटशीट बदल दी है। पहले परीक्षाएं फरवरी में करवाई जानी थी, लेकिन अब यह परीक्षाएं मार्च में संपन्न होगी। बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने इस बारे में जानकारी दी। बोर्ड की तरफ से इसके पीछे की वजह प्रबंधकीय कारण बताए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पहले कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 18 से 26 फरवरी तक करवाई जानी थी। जबकि अब यह परीक्षाएं 14 मार्च से 23 मार्च तक होंगी। परीक्षाएं सुबह के सेशन में होगी। परीक्षा का समय दस से सवा एक बजे तक रहेगा। 5वीं श्रेणी के प्रेक्टिकल विषयों की परीक्षा अब 24 और 25 मार्च 2020 में होगी। परीक्षा सुविधा अनुसार स्कूल स्तर पर होगी।

वहीं, 8वीं श्रेणी की परीखा तीन से मार्च से चौहद मार्च तक करवाई जानी थी। वहीं, अब भी परीक्षा तीन मार्च से शुरू होगी। जबकि परीक्षा सोलह मार्च को संपन्न होगी। परीक्षा सुबह नौ बजे से सवा बारह बजे तक होगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 25 मार्च 2020 तक होगी। यह परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होगी। परीक्षा संबंधी जानकारी बोर्ड की वेसबाइट www.pseb.ac.in से हासिल की जा सकती है।