You are currently viewing “पूज्य बापू जी के बच्चें नही रहते कच्चें” गुजरात भर के 128 स्कूलों में हुए इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल जीतकर बच्चों ने देशभर में किया संत श्री आशाराम जी बापू गुरुकुल सूरत का नाम रोशन, video देखें

“पूज्य बापू जी के बच्चें नही रहते कच्चें” गुजरात भर के 128 स्कूलों में हुए इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल जीतकर बच्चों ने देशभर में किया संत श्री आशाराम जी बापू गुरुकुल सूरत का नाम रोशन, video देखें

अमन बग्गा- चीफ एडिटर-9888799688(OWNER PLN NEWS)www.punjablivenews.in

अहमदाबाद : बापू जी के बच्चे नही रहते कच्चे ये बात एक बार फिर संत श्री आशाराम बापू गुरुकुल सूरत के नन्हे बच्चों ने साबित कर के दिखा दी ।

Gujarat Fortune Giants द्वारा गुजरात अहमदाबाद में इंटर-स्कूल और इंटर-कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

इस टूर्नामेंट में संत श्री आसारामजी गुरुकुल ने सिल्वर मैडल हासिल कर गुरुकुल का नाम रोशन किया है।

 

आप को बता दें कि ये उपलब्धि इस लिए खास है क्यों कि इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट के 128 स्कूलों की टीमों ने शुरुआती दौर में प्रतिस्पर्धा की। 

युवा दिग्गज इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट के 57 कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया था।

Video देखें