You are currently viewing PUBG गेम ने लील ली 16 वर्षीय युवक की जान, मौत की वजह जान दंग रह जाएंगे आप

PUBG गेम ने लील ली 16 वर्षीय युवक की जान, मौत की वजह जान दंग रह जाएंगे आप

नीमचः लगातार छह घंटे पर पबजी खेलने के कारण एक युवक की मौत हो गई। मामला मध्य प्रदेश के नीमच जिले से सामने आया है। युवक की पहचान 16 वर्षीय फुरकान कुरैशी के रुप में हुई है। परिवारवालों ने बताया कि उनका बेटा मौत से पहले लगातार 6 घंटों तक पब्जी खेल रहा था जिसके बाद अचानक उसकी मौत हो गई। फुरकान के पिता ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने बेटे कोे इस गेम को खेलने से मना किया लेकिन उनका बेटा मानता नहीं था और लगातार घंटों-घंटों इस गेम को खेलता रहता था।

उन्होंने बताया, बेटे पर गेम के लिए जुनून सवार था। उन्होंने बताया, गेम खेलते-खेलते फुरकान अचानक चिल्लाने लगा कि ब्लास्ट कर ब्लास्ट कर। इसके बाद फुरकान का शरीद दो मिनट में लाल पड़ गया। उसे तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन उसे बचा नहीं पाए और उसकी मौत हो गई। मामले संबंधित जानकारी देते हुए स्थानीय डॉक्टर अशोक जैन के बताया, ‘कहीं ना कहीं खेलने वाले को यह लगने लगता है कि जो गेम में उसके कैरेक्टर के साथ हो रहा है वह भी असलियत में उसके साथ हो रहा है, ऐसी स्थिति में कार्डियक अरेस्ट का खतरा बहुत बढ़ जाता है और फुरकान के साथ भी यही हुआ है। फुरकान की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। परिवार ने गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।