You are currently viewing कोरोना वायरस के कारण फिर से स्थगित हुई PSEB की परिक्षाएं, जल्द जारी होंगी नई तारीखें

कोरोना वायरस के कारण फिर से स्थगित हुई PSEB की परिक्षाएं, जल्द जारी होंगी नई तारीखें

चंडीगढ़: 10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को बचे हुए विषयों की परीक्षा देने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। लॉकडाउन के कारण परीक्षा की तारीखें फिर से आगे बढ़ा दी गई हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा मंगलवार 24 मार्च 2020 को रात 8 बजे की थी। इससे पहले जगह-जगह 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया था। जिस कारण पंजाब बोर्ड ने 5वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी थीं। बोर्ड ने पहले 31 मार्च तक परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। उसके कुछ ही दिनों के अंदर नई डेटशीट जारी कर दी थी, जिसके अनुसार 1 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होनी थी।

लेकिन अब उस डेटशीट को भी रद्द कर दिया गया है। परीक्षा दोबारा स्थगित की गई है। अब पंजाब बोर्ड (PSEB) फिर से परीक्षा की नई डेटशीट कब जारी करेगा, इसकी सूचना अभी नहीं दी गई है। बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अगले आदेश तक परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। जल्द ही नई तारीखें जारी की जाएंगी। इस बीच स्टूडेंट्स को घर पर पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी गई है। बोर्ड द्वारा परीक्षा की नई तारीखों का एलान आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर किया जाएगा।