You are currently viewing दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल, शुक्रवार तक सभी स्कूल बंद

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल, शुक्रवार तक सभी स्कूल बंद

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूल शहर में वायु प्रदूषण के इमर्जेसी स्तर पर पहुंच जाने के कारण शुक्रवार तक बंद रहेंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी निजी और सरकारी स्कूल गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे। सरकार ने यह निर्णय पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) की सिफारिश के बाद लिया।

Image result for delhi Pollution
लगातार दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ हवा की गुणवत्ता और खराब होती जा रही है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है। आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 564 दर्ज किया गया। दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 560 रिकॉर्ड किया गया। जबकि दिल्ली नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 483 के स्तर को पार कर गया, तो वहीं नोएडा में एक्यूआई 588 के स्तर को पार कर गया।

Image result for delhi Pollution