You are currently viewing पुलिस ने बठिंडा मौड़ मंडी बम ब्लास्ट मामले में जारी किए तीनों आरोपियों के पोस्टर, देखें

पुलिस ने बठिंडा मौड़ मंडी बम ब्लास्ट मामले में जारी किए तीनों आरोपियों के पोस्टर, देखें

बठिंडाः जिला बठिंडा के मोड़ मंडी में साल 2017 में हुए बम धमाके के आरोपी अभी तक फरार है। बलास्ट में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई कमेटियों का गठन किया है पर पुलिस को अभी तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है। इस मुद्दे में पंजाब भर में सियासत गरमाई हुई है। अब पुलिस ने इन्हें काबू करने के लिए इनके पोस्टर जारी कर दिए है।

दरअसल, 31 जनवकी 2017 को मोड़ मंडी बठिंडा में चुनाव संबंधित शाम को हो रही मीटिंग के दौरान बम धमाका हो गया था। धमाके के दौरान सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि 23 लोग घायल हो गए थे। इस संबंधी आईपीसी की धारा 302, 307, 427, 436 और 3/4 एक्पलोजिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान तीन लोग गुरतेज सिंह वासी अलीका जिला सिरसा, अमरीक सिंह वासी बादलगढ़ जिला संगरुर और अवतार सिंह वासी भैंसी माजरा जिला कुरुक्षेत्र आरोपी पाए गए है। यह आरोपी भगौड़े है जिनकी तलाश जारी है।