You are currently viewing महाबलीपुरम बीच पर पीएम नरेंद्र मोदी ने की सफाई, खुद उठाया कचरा, सोशल मीडिया पर Video वायरल

महाबलीपुरम बीच पर पीएम नरेंद्र मोदी ने की सफाई, खुद उठाया कचरा, सोशल मीडिया पर Video वायरल

चेन्नईः तमिलनाडु के तटीय कस्बे महाबलिपुरम (ममल्लापुरम) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीच पर सफाई कर स्वच्छता के संदेश दिया। ममल्लापुरम बीच पर पीएम मोदी जाकर आज सुबह-सुबह सफाई करते दिखें।

पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें समुद्र तट पर वे कूड़ा-कचरा उठाते हुए दिख रहे हैं। पीएम ने लिखा है कि “आज सुबह ममल्लापुरम के एक तट पर करीब 30 मिनट तक प्लॉगिंग (जॉगिंग के साथ साफ-सफाई) की। हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ-सुथरे रहें। साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हम फिट और स्वस्थ रहें।’

आपको बता दें कि आज पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच महाबलीपुरम में बातचीत होगी। पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक बातचीत के लिए तमिलनाडु के महाबलीपुरम (ममल्लापुरम) में हैं। पीएम मोदी सुबह महाबलीपुरम के समुद्र तट पर सैर करने के लिए पहुंचे। वह यहां 30 मिनट तक रहे। उन्हें जब समुद्र तट पर गंदगी दिखाई दी तो उन्होंने खुद इसे साफ किया।