You are currently viewing हरियाणा-महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात, पढ़ें

हरियाणा-महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात, पढ़ें

चंडीगढ़ः हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे आने के बाद गुरुवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता का आभार जताता हूं। उन्होंने कहा- राज्य की तरक्की के लिए लगातार काम करते रहेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है ताकि वे विकास के एजेंडे को बता सके। पीएम मोदी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए को काफी प्यार के साथ फिर से जनादेश मिला है। महाराष्ट्र की तरक्की के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी, शिवसेना के हर कार्यकर्ता और एनडीए परिवार को वे सलाम करते हैं।

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला है और वे आसानी से वहां पर सरकार बनाने जा रहे हैं। लेकिन, हरियाणा में बीजेपी को लिए चुनावी नतीजे बेहद चौंकानेवाले रहे। बीजेपी ने हरियाणा में 75 पार का नारा दिया था लेकिन वे सरकार बनाने के जरूरी आंकड़े 46 से भी काफी दिख रही है।