You are currently viewing PLN की ख़बर का बड़ा असर, SSP ने ठोक डाला हिन्दू विरोधी वकील प्रितपाल जीत सिंह,  DGP के दखल के बाद SSP ने लिया ये बड़ा एक्शन, प्रितपाल जीत सिंह पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, welldone हिन्दू वीर अशोक सरीन

PLN की ख़बर का बड़ा असर, SSP ने ठोक डाला हिन्दू विरोधी वकील प्रितपाल जीत सिंह, DGP के दखल के बाद SSP ने लिया ये बड़ा एक्शन, प्रितपाल जीत सिंह पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, welldone हिन्दू वीर अशोक सरीन

 

 (PLN) हिन्दू सिख भाईचारे में तब नफ़रत की आग पैदा होती है जब कोई हिन्दू या सिख होकर ही हिन्दू या सिख धर्म के खिलाफ भद्दी व गन्दी शब्दावली इस्तेमाल कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। ऐसे लोगों की मूर्खतापूर्ण काले कारनामों की वजह से पंजाब की अमन शांति को बड़ा खतरा है।

इसी वजह से हिन्दू वीर अशोक सरीन ने बीते दीनी DBA के WHATSAAP ग्रुप में हिन्दू धर्म के खिलाफ भद्दी व गन्दी पोस्ट डालने वाले वकील प्रितपालजीत सिंह पर तुरंत सख्त कानूनी कारवाई करने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।

जिसके बाद रविवार देर रात DGP के दखल के बाद होशियारपुर के SSP ने अशोक सरीन के बयानों पर सिटी थाना मे मुकदमा नंबर 112 u/s 153 A,505(2),295A ipc आरोपी प्रितपालजीत सिंह के खिलाफ दर्ज कर लिया है।

PLN न्यूज़ की पूरी टीम और हिन्दू समाज को हिन्दू वीर एडवोकेट अशोक सरीन पर गर्व है ।

जिन्होंने हिन्दू विरोधी वकील के खिलाफ तुरन्त शिकायत दर्ज करवाके FIR दर्ज करवाने के लिए DGP के ध्यान में ये पूरा मामला लेकर आये।

ये है पूरा मामला

बिते गुरुवार सुबह 11 बजे होशियारपुर बार एसोसिएशन के सदस्य सरदार प्रितपालजीत सिंह संघा पुत्र परमजीत सिंह वासी कोर्ट रोड होशियारपुर की तरफ से हिन्दू देवी देवताओं पर बहुत आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग कर अभद्र टिपणियां व्हाट्सएप ग्रुप मे मोबाइल नंबर 7986947368 के माध्यम से की गई थी।जिसके खिलाफ शनिवार देर शाम पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने होशियारपुर के एसएसपी जे इलांचेज़ियन को वकील प्रितपालजीत सिंह पर तुरंत सख्त कानूनी कारवाई करने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।

हिंदू सिख भाईचारे की एकता को कोई भी अलगावादी सोच तोड़ नही

सरीन ने पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता व एसएसपी होशियारपुर जे. इलांचेज़ियन का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब की अमन शांति भंग करने वाली हिंसक सोच को कुचलना जरूरी है जिसके लिए हर जिले के पुलिस प्रमुखों को मुठ्ठी भर शरारती असामाजिक तत्वों पर सख्ती दिखानी होगी।

सरीन ने कहा हिंदू सिख भाईचारे की एकता को कोई भी अलगावादी सोच तोड़ नही सकती क्योंकि आज पंजाब के सभी लोग शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर हर वर्ग के माँ बाप अपने युवा बच्चो को अच्छा भविष्य देना चाहते है।

इस अवसर पर पंजाब युवा भाजपा के कल्चरल इंचार्ज सन्नी शर्मा,जिला युवा भाजपा के उप-प्रधान कार्तिक दुग्गल,मंडल भाजपा सचिव पारस ककड़,सुरिंदर डिंपल,गौरव राय,अक्षय जैन,रिषभ कोहली आदि मौजूद थे।