You are currently viewing लगातार दूसरे दिन कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आज के रेट के बारे में

लगातार दूसरे दिन कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आज के रेट के बारे में

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। आज पेट्रोल का दाम 0.14 रुपए और डीजल का रेट 0.15 रुपए की कटौती हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 75.41 रुपये, 78 रुपये, 81 रुपये और 78.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 68.77 रुपये, 71.13 रुपये, 72.11 रुपये और 72.67 रुपये प्रति लीटर हो गई।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के मार्च अनुबंध में तकरीबन स्थिरता के साथ 64.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का फरवरी अनुबंध भी तकरीबन स्थिरता के साथ 58.71 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में उम्मीद से ज्यादा कमी आने के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता बनी है। बाजार के जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल की वैश्विक मांग कमजोर रहने की संभावनाओं से कीमतों में तेजी का रुख नहीं बन पा रहा है। अमेरिकी एजेंसी एनर्जी इन्फोरमेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी ईआईए की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार मे 25 लाख बैरल की कमी आई जबकि बाजार को महज 7.5 लाख बैरल घटने की उम्मीद थी।

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।