You are currently viewing आम जनता के लिए अच्छी खबर, पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, जानिए नए Rates

आम जनता के लिए अच्छी खबर, पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, जानिए नए Rates

नई दिल्लीः आम जनता के लिए अच्छी खबर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट का असर भारत में तेल के दाम पर दिखने लगा है। पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में पेट्रोल 25 अप्रैल के बाद पहली बार 73 रुपये प्रति लीटर से कम हुआ है और डीजल भी राष्ट्रीय राजधानी में 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 16 पैसे, जबकि मुंबई में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं, डीजल के भाव दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता में आठ पैसे और मुंबई व चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर घट गए हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.84 रुपये, 74.88 रुपये, 78.44 रुपये और 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 66.56 रुपये, 68.32 रुपये, 69.74 रुपये और 70.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 25 अप्रैल के बाद पहली बार पेट्रोल का दाम दिल्ली में 73 रुपये और कोलकाता में 75 रुपये लीटर से कम हुआ है।