You are currently viewing अकाली नेता हत्या मामले में आरोपियों को शरण देने वाला शख्स गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

अकाली नेता हत्या मामले में आरोपियों को शरण देने वाला शख्स गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

बटाला: गांव ढिल्लवां के पूर्व सरपंच और अकाली नेता दलबीर सिंह की हत्या के मामले में बटाला पुलिस ने आरोपियों को शरण देने वाले लखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्होंने अजनाला में पूर्व सरपंच की हत्या में इस्तेमाल हुई एक पिस्तौल भी बरामद की। एसएसपी बटाला उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि लखविंदर सिंह निवासी गुराला थाना अजनाला, जिला अमृतसर को 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। उसे आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल की जा रही है ताकि हत्या के बारे में और जानकारी सामने आए।

घुम्मन ने बताया कि 18 नवंबर को गांव ढिल्लवां के सरपंच दलबीर सिंह की कुछ लोगों ने थाना कोटली सूरत में हत्या कर दी थी। आरोपियों में अमृतपाल सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी दलम नांगल थाना किला लाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपी अभी भी फरार हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी हरजिंदर सिंह और जगमीत सिंह घटना के बाद लखविंदर सिंह के साथ ठहरे थे। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी लखविंदर सिंह को सौंप दिए गए थे।